ब्रिटिश पीएम और पीएम मोदी की चाय पर चर्चा, वीडियो हो गई वायरल!

ब्रिटेन के चेकर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के बीच हुई मुलाकात में गर्मजोशी भरे स्वागत के साथ गहरी बातचीत हुई। पीएम मोदी ने इसे चाय पर चर्चा बताया। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने पर जोर दिया, वहीं आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का भी संकल्प लिया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को व्यापार, रक्षा, शिक्षा और तकनीक जैसे क्षेत्रों में और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। आइए पीएम मोदी के ब्रिटेन दौरे पर एक नजर डालते है। प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रिटेन दौरा भारत और यूके के बीच के रिश्तों के नए और ऐतिहासिक अध्याय की शुरुआत का साक्ष्य रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने चाय पर चर्चा के साथ-साथ मुक्त व्यापार समझौता और आतंकवाद को लेकर बातचीत की। सबसे पहले पीएम मोदी और स्टार्मर के बीच हुए चाय पर चर्चा की बात करें तो चेकर्स कंट्री हाउस में दोनों नेताओं की हुई मुलाकात को पीएम मोदी ने मजेदार अंदाज में चाय पर चर्चा बताया। साथ ही कहा कि इससे भारत और यूके के रिश्ते और मजबूत हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने एक साथ चाय पीकर दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होने की खुशी मनाई। इस चाय वाली खास मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि चेकर्स में पीएम कीर स्टार्मर के साथ चाय पर चर्चा भारत-यूके रिश्तों को और मजबूत कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने चाय की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें एक व्यक्ति मसाला चाय लिखे हुए कप में चाय डालता दिख रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी स्टार्मर के साथ मुलाकात के दौरान भारत की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड की कोई जगह नहीं है और जो ताकतें कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा देती हैं, उन्हें लोकतंत्र की आजादी का गलत इस्तेमाल नहीं करने दिया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि हम ब्रिटिश प्रधानमंत्री और उनकी सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग लोकतंत्र को कमजोर करते हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने बताया कि भारत और ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसियां आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण जैसे मामलों पर मिलकर काम करना जारी रखेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन दौरे के दौरान चेकर्स में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ एक विशेष प्रदर्शनी देखी, जिसमें भारत और यूके के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों की झलक दिखाई गई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रदर्शनी दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक और आर्थिक साझेदारी की गहराई को दिखाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत-यूके के बीच व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (सीईटीए) पर हस्ताक्षर होने के बाद यह संबंध कई गुना और मजबूत होंगे। पीएम मोदी ने इस मुलाकात को आर्थिक रिश्तों को नई ऊंचाई देने वाला अवसर बताया। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और कीर स्टार्मर ने यूक्रेन युद्ध, वेस्ट एशिया की स्थिति और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता को लेकर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि आज का युग विस्तारवाद का नहीं, विकास का है। हम सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हैं और शांति बहाल करने के पक्षधर हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद, कट्टरपंथ और उग्रवाद जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग और समन्वय को और मजबूत करने पर सहमति जताई है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने भारत से ब्रिटेन भागे आर्थिक अपराधियों और भगोड़ों को वापस लाने में सहयोग की अपील की है। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने चेकर्स में ब्रिटेन के व्यापारिक नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारत और ब्रिटेन के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) ने व्यापार और निवेश के नए रास्ते खोल दिए हैं। यह समझौता दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश पीएम द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए उन्हें दिल से धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत ने यह साफ कर दिया है कि भारत और यूके हर क्षेत्र में आपसी सहयोग को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा, शिक्षा, विज्ञान, तकनीक और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश की जाएगी। अपने ब्रिटेन दौरा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर के साथ चेकर्स में मुलाकात के दौरान बकिंघमशायर स्ट्रीट क्रिकेट हब्स के खिलाड़ियों से बातचीत की। दोनों प्रधानमंत्रियों के ग्राउंड पर पहुंचने के साथ ही खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। दोनों नेताओं सभी खिलाडियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पूर्वी इंग्लैंड के नॉरकॉफ स्थित सैंड्रिंघम एस्टेट में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने किंग चार्ल्स के स्वास्थ्य में सुधार और उनके शाही कर्तव्यों को फिर से शुरू करने पर खुशी व्यक्त की। साथ ही पीएम मोदी ने उन्हें अपनी एक पेड़ मां के नाम पर्यावरण पहल के तहत एक पौधा भेंट किया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संवाददाताओं को बताया कि शरद ऋतु में पौधरोपण के मौसम में सैंड्रिंघम एस्टेट में यह पौधा लगाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 25, 2025, 11:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ब्रिटिश पीएम और पीएम मोदी की चाय पर चर्चा, वीडियो हो गई वायरल! #IndiaNews #प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी #कीरस्टारमर #भारत-ब्रिटेनसंबंध #मुक्तव्यापारसमझौता #एफटीए #आतंकवाद #चायपरचर्चा #प्रधानमंत्रीमोदीसमाचार #ब्रिटेनमेंप्रधानमंत्रीमोदीचायवीडियो #ब्रिटिशप्रधानमंत्रीऔरप्रधानमंत्रीमोदीचायवीडि #SubahSamachar