Aligarh News: मंदिर में शनिदेव प्रतिमा की खंडित, आनन-फानन में लगाई नई प्रतिमा
अलीगढ़ में जलाली क्षेत्र अंतर्गत भटौला ग्राम सभा के मजरा जादौन नगर में करीब सात-आठ महीने पहले ग्रामीणों द्वारा सड़क किनारे एक मंदिर का निर्माण कराया था, जिसमें शनिदेव तथा हनुमान की प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। मंगलवार सुबह पुजारी हिमांशु प्रताप जब मंदिर की साफ-सफाई कर रहे थे। जब शनिदेव की प्रतिमा पर ढका हुआ कपड़ा हटाया गया, तो प्रतिमा के हाथ और पंख टूटे हुए मिले। प्रतिमा खंडित होने की सूचना पर ग्रामीणों ने आक्रोश दिखाया। ग्राम प्रधान गिरीश कुमार सिंह ने ग्रामीणों को शांत कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सीओ अतरौली विशाल चौधरी, एसडीएम कोल संजीव कुमार ओझा, एसएचओ हरदुआगंज बृजपाल सिंह पहुंचे। आनन-फानन में दूसरी प्रतिमा को स्थापित करा दिया गया। बता दें कि बीते आठ-दस महीने पहले भी जलाली क्षेत्र में मूर्तियां तोड़ने की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 17:51 IST
Aligarh News: मंदिर में शनिदेव प्रतिमा की खंडित, आनन-फानन में लगाई नई प्रतिमा #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhNews #AligarhCrimeNews #BrokenStatueOfShaniDev #TempleNews #SubahSamachar