Bronco Test: अब बढ़ेगी गेंदबाजों की परेशानी! रग्बी से प्रेरित होकर BCCI लेगा कठिन परीक्षा, स्टैमिना पर है फोकस

भारतीय क्रिकेट में फिटनेस को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है। अब ब्रोंको टेस्ट (Bronco Test) तेज गेंदबाजों के लिए अनिवार्य फिटनेस पैमाना बनेगा। यह पहल भारतीय टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रूक्स के सुझाव पर लागू की गई है। हाल फिलहाल में देखा गया है कि भारतीय तेज गेंदबाज लंबे समय तक चोट से जूझते रहे हैं। इस साल आईपीएल से पहले तक कई मुख्य तेज गेंदबाज चोटिल थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अब उनके स्टैमिना को बढ़ाने और उन्हें लंबे समय तक फिट रखने के लिए यह टेस्ट अनिवार्य किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 11:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bronco Test: अब बढ़ेगी गेंदबाजों की परेशानी! रग्बी से प्रेरित होकर BCCI लेगा कठिन परीक्षा, स्टैमिना पर है फोकस #CricketNews #International #BroncoTestInCricket #BcciFitnessTest #IndianFastBowlersFitness #Rugby-inspiredBroncoTest #BroncoTestVsYo-yoTest #BroncoTest1200mRun #AdrianLeRouxFitnessPlan #IndianCricketFitnessStandards #SubahSamachar