ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक झटका
परीक्षितगढ़। सीबीएसई ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में केपी इंटर नेशनल स्कूल के छात्र ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय के चेयरमैन दीपक भाटी ने बताया कि सीबीएसई ताइक्वाडो नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता 3 से 7 सितंबर तक अमनीव विजन स्कूल इटावा में आयोजित की गई थी। इसमें छात्र तुषार सैनी ने अंडर -17 जूनियर यू-51 किलोग्राम वर्ग में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया है। चेयरमैन दीपक भाटी, डायरेक्टर शशांक भाटी, प्राचार्या बबीता राणा ने छात्र तुषार को उपलब्धि हासिल करने पर शुभकामनाएं देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान कोच अंकुर सैनी, शिक्षक निधि गर्ग, अंजलि मलिक, आशा, प्रदीप, विवेक आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 20:13 IST
ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक झटका #BronzeMedalShockInTaekwondoNationalChampionship #SubahSamachar