UP: करंट की चपेट में आकर मासूम भाई-बहन की मौत, कूलर की टंकी से पिचकारी भरते समय हुआ हादसा, परिजनों में कोहराम
फर्रुखाबाद जिले में घर पर रखे कूलर के खुले हिस्से से पिचकारी भरते वक्त दो मासूमों को करंट लग गया। इससे दोनों कूलर के टैंक में गिर गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद पहुंचे परिजनों ने देखा, तो चीख-पुकार मच गई। मऊदरवाजा थाने के मोहल्ला सर्वोदयनगर बजरिया निवासी नमो चतुर्वेदी की पुत्री गुनगुन (7) व पुत्र युवराज (4) सोमवार शाम पिचकारी से खेल रहे थे। दोनों बच्चे घर में रखे कूलर के पास पहुंचे। उन्होंने उसके पीछे का हिस्सा खुला देखा, तो टैंक से पिचकारी में पानी भरने लगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 18, 2025, 05:54 IST
UP: करंट की चपेट में आकर मासूम भाई-बहन की मौत, कूलर की टंकी से पिचकारी भरते समय हुआ हादसा, परिजनों में कोहराम #CityStates #Kanpur #Farrukhabad #UttarPradesh #FarrukhabadNews #FarrukhabadCrimeNews #SubahSamachar