Etah News: बहन को दहेज के लिए किया परेशान तो भाई ने दी जान

एटा। थाना जलेसर में उजमा ने अपने पति शहजान निवासी कश्मीरी गेट फिरोजाबाद सहित 8 ससुरालीजन पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। दहेज के लिए ससुरालीजन द्वारा परेशान किए जाने पर भाई के आत्महत्या कर लेने का आरोप लगाया है।उजमा ने तहरीर में बताया कि पिता मोहम्मद शाहिद निवासी मकसूदपुर थाना जलेसर ने उसकी शादी शहजान के साथ की थी। शादी के बाद ससुरालीजन दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर गाली-गलौज करते हुए पीटा और दुपट्टे से गला घोटकर जान से मारने की कोशिश की। भाई आसिम को फोन पर टॉर्चर किया और आत्महत्या के लिए उकसाया। परेशान होकर आसिम ने 19 दिसंबर को जहर निगलकर जान दे दी। कोतवाली प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: बहन को दहेज के लिए किया परेशान तो भाई ने दी जान #EtahNews #EtahLatestNews #EtahTodayNews #EtahViralNews #EtahNewsUpdate #SubahSamachar