Nagaur News: बहन की डोली उठने से एक दिन पहले उठी भाई की अर्थी, तेज रफ्तार डंपर ने छीनीं परिवार की खुशियां

नागौर के मकराना में उस घर की खुशियां एक पल में मातम में बदल गईं, जहां मंगलवार 25 नवंबर को दुल्हन का स्वागत होने वाला था। तैयार दुल्हन का जोड़ा, मेहंदी की महक और रस्मों की रौनक, सब कुछ एक झटके में उजड़ गया, जब सोमवार शाम को एक तेज रफ्तार डंपर ने परिवार का इकलौता बेटा छीन लिया। शादी का सामान लेकर लौट रहे युवकों को सामने से टक्कर 17 वर्षीय अनुज नैण उर्फ अनुज जाट अपनी बहन की शादी का सामान लेने कुचामन गया था। वापसी में वह अपने मामा के बेटे 20 वर्षीय हरीश डूडी के साथ बाइक पर आ रहा था। जुसरी चौराहे से आगे बेनीवालों की ढाणी के पास सामने से आ रहे ओवरलोडेड डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनुज की मौके पर ही मौत हो गई। उसके सिर और छाती पर गंभीर चोटें थीं। हरीश भी बुरी तरह घायल हुआ, लेकिन उसकी जान बच गई। पुलिस कर्मियों की त्वरित मदद भी अनुज को नहीं बचा सकी राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के एस्कॉर्ट से लौट रहे मकराना पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवलाल और ड्राइवर रामदयाल ने तुरंत 108 एम्बुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने सभी प्रयास किए, लेकिन अनुज को बचाया नहीं जा सका। इकलौता बेटा था अनुज, पिता विदेश में ड्यूटी पर तैनात अनुज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता धर्माराम जाट भारतीय सेना में हैं और इस समय लेबनान में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना (UNIFIL) में तैनात हैं। परिवार में बेटी न होने के कारण रिश्तेदार की एक लड़की को गोद लिया गया था, जिसकी शादी अगले दिन होनी थी। अनुज उसी शादी की तैयारी के लिए सामान लेने गया था… और वापस लौटा तो मृत देह बनकर। यह भी पढ़ें-Alwar Accident:अलवर एक्सप्रेस-वे पर हादसे में दो की मौत, 30 घायल; अहमदाबाद से दिल्ली जा रही बस ट्रक से टकराई शहनाई की जगह उठा मातम, आरोपी चालक फरार घर में जहां दुल्हन सजने वाली थी, वहां अब अनुज का पार्थिव शरीर रखा है। मेहंदी और शहनाई की जगह रोने-बिलखने की आवाजें हैं। मृतक के ताऊ मूलाराम ने डंपर चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कराया है। चालक हादसे के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nagaur News: बहन की डोली उठने से एक दिन पहले उठी भाई की अर्थी, तेज रफ्तार डंपर ने छीनीं परिवार की खुशियां #CityStates #Crime #Nagaur #Rajasthan #NagaurNews #Crime'News #MakaranaNews #SubahSamachar