UP: झगड़े के बाद भाई फंदे पर झूला, बहन ने चाकू से काट लिया गला; पढ़ाई को लेकर छात्र को पड़ी थी डांट

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के संदीपनघाट कोतवाली के कुरई गांव में मंगलवार सुबह पढ़ाई को लेकर बहन से झगड़ने के बाद किशोर ने मां की साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। भाई की मौत की खबर सुनकर बहन ने चाकू से अपना गला काट लिया। गंभीर हालत में उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुरई गांव निवासी रामदेव मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं। मंगलवार सुबह वह मजदूरी करने चले गए। घर पर पत्नी और बच्चे थे। बेटा नितिन (15) स्कूल जाने की तैयारी कर ही रहा था कि एमए कर चुकी बहन विनीता ने उसे ठीक से पढ़ाई न करने को लेकर डांटा, जिस पर वह उससे झगड़ पड़ा। नितिन काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। चाचा देशराज के मुताबिक, बहन से विवाद के बाद वह स्कूल ड्रेस पहनकर बैग में मां की साड़ी रखकर साइकिल से स्कूल के लिए निकल गया। रास्ते में मलाक मोहिउद्दीनपुर के समीप स्थित डिग्री कॉलेज के पीछे निर्माणाधीन मकान में मां की साड़ी का फंदा बनाकर लटक गया। आसपास काम कर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घरवालों को बताया तो परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 11:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: झगड़े के बाद भाई फंदे पर झूला, बहन ने चाकू से काट लिया गला; पढ़ाई को लेकर छात्र को पड़ी थी डांट #CityStates #Prayagraj #Kaushambi #UttarPradesh #UpSuicide #SuicideInKaushambi #SubahSamachar