Khandwa: ट्रैक्टर और बाइक भिड़ंत में दो लोगों की मौत, मोटरसाइकिल से घर लौट रहे जीजा साले ने दम तोड़ा

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ग्रामीण अंचल में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों ही मृतक युवक आपस में रिश्तेदार होकर जीजा-साले थे। दोनों किस काम से मूंदी गए हुए थे, जहां से वापस अपने गांव लौटते समय उनके साथ यह हादसा हुआ है। इधर मृतकों के परिजन को घटना की जानकारी मिलते ही उनका रो रो कर बुरा हालहो गया। बता दें कि, घटना खंडवा के मूंदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दैत फाटे के पास की अजनाल नदी पर मंगलवार शाम करीब 7 बजे के आसपास की है, जिसमें सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से मृतकों की बाइक की भिड़ंत हो गई थी। खंडवा जिले के मूंदी थाना क्षेत्र में हुए एक हादसे में एक बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। देर शाम हुए इस एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही तत्काल ही मूंदी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद बाइक सवार दोनों ही युवकों को मूंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालांकि वहां मौजूद डॉक्टर शांता तिर्की ने दोनों ही युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों मृतकों को अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिस जवानों के मुताबिक हादसे में मृतक हुए एक युवक का नाम सुदामा पिता सरदार, उम्र 30 वर्ष, निवासी भगवानपुरा थाना मूंदी है तो वहीं दूसरे मृतक का नाम तुलसीराम पिता रूपसिंग, उम्र 28 वर्ष, निवासी मोजवाड़ी थाना हरसूद हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ही मृतक किसी काम से बाइक से मूंदी आए हुए थे,जिसके बाद वापस घर जाते समय इनकी बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। इसके बाद घटना की जानकारी परिवार वालों की दी गई, और शवों को अस्पताल ले जाया गया।इधर हादसे को लेकर मूंदी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 22:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khandwa: ट्रैक्टर और बाइक भिड़ंत में दो लोगों की मौत, मोटरसाइकिल से घर लौट रहे जीजा साले ने दम तोड़ा #CityStates #Khandwa #MadhyaPradesh #KhandwaNews #SubahSamachar