देवर-भाभी ने दी जान: एक कमरा... एक फंदा और दो लाशें, दोनों की मौत ने छोड़े कई सवाल; पढ़ें पूरी कहानी

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोकनगर में बृहस्पतिवार को देवर-भाभी ने एक ही कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। सुबह भाभी जिस फंदे से लटकी, सात घंटे बाद देवर भी उसी पर लटक गया। एसपी सिटी ने मौका मुआयना किया, फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। स्थानीय लोगों व परिवार से बात की। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं। उनके जहन में यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिरकार दोनों ने जान क्यों दी। बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे मोहल्ला निवासी विवेक की पत्नी सोनी (30) का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची इज्जतनगर थाना पुलिस ने सोनी के शव को मोर्चरी में रखवा दिया। शाम साढ़े पांच बजे सोनी के देवर अंकित (25) ने उसी कमरे में उसी पंखे से लटककर जान दे दी। इज्जतनगर इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों का बयान दर्ज किया। यह भी पढ़ें-पत्नी बनाकर किया जिस्म का सौदा:नशा देकर दोस्तों को सौंपा, होटलों में भी; आपबीती बताकर रो पड़ी पीड़िता

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 25, 2025, 10:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




देवर-भाभी ने दी जान: एक कमरा... एक फंदा और दो लाशें, दोनों की मौत ने छोड़े कई सवाल; पढ़ें पूरी कहानी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Suicide #Crime #Police #BareillyCity #SubahSamachar