Jhunjhunu: सेल्फी लेते समय फिसला साली का पैर, बचाने के लिए कदमकुंड में कूदा जीजा, दोनों की मौत, MBBS कर रही थी

झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के छापोली गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। परिवार के साथ कदमकुंड पर पिकनिक मनाने पहुंचे जीजा साली की डूबने से मौत हो गई। युवती MBBS स्टूडेंट थी, उसे बचाने के प्रयास में जीजा भी डूब गया। जानकारी के अनुसार, नीमकाथाना के गांवड़ी निवासी कृष्ण कुमार (28) अपने ससुराल वालों के साथ पिकनिक पर कदमकुंड आए था। उनके साथ यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली उसकी साली शिबू (19) भी थी। शिबू ने हाल ही में NEET पास कर नोएडा में MBBS में दाखिला लिया था। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे वह कुंड के पास चट्टान पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी, इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी। शिबू को डूबता देख कृष्ण कुमार तुरंत बिना सोचे-समझे कुंड में कूद गया। लेकिन उसे भी तैरना नहीं आता था, जिससे दोनों ही पानी में डूब गए। हादसे के समय शिबू का भाई, बड़ी बहन और दो चचेरी बहनें भी मौके पर मौजूद थीं। चिल्लाने की सुनकर आसपास के लोग और पास के मंदिर के पुजारी मौके पर पहुंचे। पुजारी ने पुलिस को सूचना दी। उदयपुरवाटी पुलिस और स्थानीय प्रतिनिधियों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया और ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां, जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें:मौत का लाइव वीडियो!:जोधपुर-इंदौर बस में आया हार्ट अटैक, चंद मिनट में चालक की मौत; सीसीटीवी में कैद हुई घटना थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के अनुसार, कृष्ण कुमार और उनके भाई की शादी बुलंदशहर के एक ही परिवार में हुई थी। गुरुवार को नीमकाथाना में कृष्ण के भाई की बेटी के जन्म पर कार्यक्रम रखा गया था। अधिकांश रिश्तेदार लौट गए थे, लेकिन कृष्ण कुमार ने ससुराल वालों के साथ पिकनिक का कार्यक्रम बना लिया। पिकनिक के दौरान यह हादसा हो गया। ये भी पढ़ें:SI भर्ती रद्द:पहली बार बोले सीएम शर्मा, कहा- पूर्व मुख्यमंत्री के PSO तक पहुंचा मामला, 'मगरमच्छ' पकड़े जाएंगे

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 16:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhunjhunu: सेल्फी लेते समय फिसला साली का पैर, बचाने के लिए कदमकुंड में कूदा जीजा, दोनों की मौत, MBBS कर रही थी #CityStates #Jhunjhunu #Rajasthan #JhunjhunuNews #RajasthanNews #SubahSamachar