Noida News: जीजा पर साले ने नाबालिग से कराया जानलेवा हमला, गंभीर

- भीड़ ने आरोपी नाबालिग को पकड़कर पुलिस को सौंपा, साजिशकर्ता फरारसंवाद न्यूज एजेंसीपूर्वी दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते साले ने नाबालिग के साथ मिलकर अपने जीजा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमले में गंभीर रूप से घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करा दिया। पीड़ित की पहचान आदिल (28) के रूप में हुई है। हमले के बाद मौके से भाग रहे नाबालिग को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जबकि आदिल का साला अयान भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि छह सितंबर की रात ज्योति नगर थाना पुलिस को युवक पर जानलेवा हमले की शिकायत मिली। शिकायतकर्ता ने बताया कि आदिल अपने परिवार के साथ कबीर नगर इलाके में रहता है। बीते साल उसकी शादी नेहा नाम की लड़की के साथ हुई थी। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था और इसी पारिवारिक तनाव को लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप चलते रहे। छह सितंबर की रात करीब 11:30 बजे आदिल को उसके साले अयान ने फोन करके बातचीत करके मामले को स्थायी रूप से सुलझाने के लिए बुलाया, लेकिन जब आदिल कर्दमपुरी स्थित शनि बाजार चौक पहुंचा तो वहां पार्क में अपने नाबालिग गुर्गे के साथ मौजूद अयान ने आदिल को पकड़ लिया। इसके बाद नाबालिग ने आदिल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और दोनों भागने लगे। इसी दौरान भीड़ ने नाबालिग को पकड़कर पिटाई कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जीजा पर साले ने नाबालिग से कराया जानलेवा हमला, गंभीर #Brother-in-lawGotAMinorToAttackHisBrother-in-law #HeIsSerious #SubahSamachar