दुर्ग में 13वां कत्ल: भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग, सिलबट्टे से जीजा को मार डाला, अमरूद तोड़ने पर बिगड़ी थी बात
जिले में लगातार चाकूबाजी और हत्या के मामले थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग में फिर एक बार हत्या की वारदात सामने आई है। जहां मामूली बात पर जीजा-साले के बीच शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि साले ने अपने ही जीजा की सिलबट्टे से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी में एक साले ने अपने जीजा को मौत की घाट उतार दिया। जीजा और साले में अमरूद तोड़ने पर विवाद हुआ था। जिसमें साले ने जीजा पर सिलबट्टे से सिर पर वार कर घायल कर दिया। घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राजकुमार वर्मा के रूप में हुई है। जो एक निजी अस्पताल में नौकरी करता था। मृतक राजकुमार अपने साले गोविंदराज के पंचशील सेक्टर स्थित घर अमरूद तोड़ने के लिए पहुंचे थे। घर पहुंचने पर पत्नी ने उन्हें कहा कि वह खुद अमरूद तोड़कर ले आएगी।लेकिन मृतक नहीं मना और खुद अंदर चले गया। इसी बात को लेकर गोविंदराज नाराज हो गया। दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई और देखते-देखते मामला हाथापाई में बदल गया। झगड़े के दौरान मृतक के हाथ में मौजूद डंडा गोविंदराज ने छीनकर फेंक दिया और फिर घर के अंदर रखे सिलबट्टे से मृतक जीजा राजकुमार के सिर पर जोरदार वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी गोविंदराज भागने के बजाय खुद पद्मनाभपुर थाना जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दुर्ग शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि अमरूद तोड़ने की बात को लेकर हुए विवाद में हत्या की घटना सामने आई है। आरोपी गोविंदराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस विवेचना में जुट गई है। आपको बता दे की पिछले 13 दिनों में दुर्ग जिले में यह 13वीं हत्या की वारदात है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:53 IST
दुर्ग में 13वां कत्ल: भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग, सिलबट्टे से जीजा को मार डाला, अमरूद तोड़ने पर बिगड़ी थी बात #CityStates #Durg-bhilai #DurgMurder #MurderNews #DurgCrime #CrimeNews #Chhattisgarh #CgNews #SubahSamachar
