Mathura News: जेठ ने ईंट से प्रहार कर महिला को उतारा माैत के घाट, खून से सनी लाश देख निकल गई परिजनों की चीख
मथुरा के शेरगढ़ के गांव स्यारह में मामूली विवाद को लेकर जेठ ने ईंट से सिर कूचकर महिला की हत्या कर दी। महिला की चीखपुकार सुनकर परिवारीजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही मामले की जांच में जुटी है।इधर, घटना के बाद मौका देखकर आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 14:00 IST
Mathura News: जेठ ने ईंट से प्रहार कर महिला को उतारा माैत के घाट, खून से सनी लाश देख निकल गई परिजनों की चीख #CityStates #Mathura #UpPolice #SubahSamachar
