UP: जीजा की ये हरकत बर्दाश्त न हुई, मुंह में ठूंसा कपड़ा और फिर...पुलिस ने दर्ज किया केस; एक को भेजा जेल
आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव खेरिया में बहन की पिटाई करने से नाराज उसके भाइयों ने अपने जीजा को हाथ-पैर और मुंह बांधकर कार की डिकी में रखकर अगवा कर ले गए थे। पुलिस ने किसान की पत्नी के तीन भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं जीजा का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 08:51 IST
UP: जीजा की ये हरकत बर्दाश्त न हुई, मुंह में ठूंसा कपड़ा और फिर...पुलिस ने दर्ज किया केस; एक को भेजा जेल #CityStates #Agra #UttarPradesh #जीजाअपहरण #रस्सीसेबांधकरअगवा #खंदौलीवारदात #सालेगिरफ्तार #Brother-in-lawKidnapped #TiedWithRope #CarTrunkAbduction #AgraCrimeNews #SubahSamachar