Agra News: युवक के खाते से साले ने निकाली चार लाख की नकदी
कुसमरा।चौकी क्षेत्र के कटरा मोहल्ला निवासी एक युवक के खाता से साले व सहयोगी ने चार लाख रुपया धोखाधडी कर निकाल लिए। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने थाना में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।थाना किशनी क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी अतुल गुप्ता ने बताया कि उसकी शादी के तीन साल बाद पत्नी की मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद ससुरालीजनो ने पुत्र के नाम जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद स्थित बैंक ऑफ इंडिया में चार लाख रूपए जमा कराए थे। चार लाख रूपए की एफडीआर मेरे व साले के नाम वर्ष 2013 में जमा हुई थी। साले ने उक्त एफडीआर को 20 दिसंबर को निकाल ली। जब उनसे एफडीआर के बारे में पूंछा तो वह धमकी देने लगा। पीड़ित ने साले व सहयोगी के विरुद्घ थाना में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में नहीं है, जांच कर दोषी के विरुद्घ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 23:36 IST
Agra News: युवक के खाते से साले ने निकाली चार लाख की नकदी # #Crime #Police #Bank #MainpuriNews #Account #SubahSamachar