Amethi: झगड़े के बीच बचाव में उतरे साले की चाकू मारकर हत्या, आरोपी जीजा फरार

अमेठी जिले के बाजारशुकुल क्षेत्र के महोना गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान हुए झगड़े में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का जीजा निकला। वारदात के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर सीओ अतुल सिंह समेत कई थानों की फोर्स तैनात की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, महोना गांव निवासी राजू उर्फ मोहम्मद शरीफ का बृहस्पतिवारदेर शाम अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गई। इसी दौरान शरीफ का साला मोहम्मद आसिफ झगड़े को शांत कराने पहुंचा। यह बात आरोपी जीजा को नागवार गुजरी और उसने गुस्से में आकर चाकू से आसिफ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।गंभीर रूप से घायल आसिफ को परिजन तत्काल बाजारशुकुल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी जीजा मौके से फरार हो गया। ये भी पढ़ें - नोएडा के बाद लखनऊ-कानपुर तकनीक के उभरते केंद्र, आईटी-आईटीईएस सेक्टर में यूपी ने की बड़ी तरक्की ये भी पढ़ें - 'वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम को रखना अनुचित', मायावती बोलीं- बिल पर पुनर्विचार करे सरकार आसिफ की मौत की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। एहतियात के तौर पर सीओ मुसाफिरखाना अतुल सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। सीओ अतुल सिंह ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 09:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amethi: झगड़े के बीच बचाव में उतरे साले की चाकू मारकर हत्या, आरोपी जीजा फरार #CityStates #Lucknow #Amethi #AmethiNews #CrimeInAmethi #CrimeInUttarPradesh #SubahSamachar