Ambedkar Nagar News: भाई की हत्या काआरोपी गिरफ्तार
महरुआ (अंबेडकरनगर)। संपत्ति के बंटवारे के विवाद में भाई की पिटाई कर हत्या करने के आरोपी को महरुआ पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया।थाना क्षेत्र के उपधियापुर गांव में 21 दिसंबर को संपत्ति के बंटवारे को लेकर गांव निवासी महेश कुमार व उसके भाई राजकुमार के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि राजकुमार ने महेश की पिटाई कर दी थी जिसकी बाद में मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने दिवंगत की पत्नी मंजू देवी की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया था।इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। मोबाइल का प्रयोग न करने के चलते पुलिस को उसको खोजने में कठिनाई हो रही थी। इस बीच गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राजकुमार गांव के पास मौजूद है। थानाध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 23:36 IST
Ambedkar Nagar News: भाई की हत्या काआरोपी गिरफ्तार #Arrested #MurderAccused #SubahSamachar