हौसले को सलाम: पढ़ाई कर रहे भाई-बहनों ने दिखाई बहादुरी, प्लास्टिक जाल में फंसे हिरण को बचाकर पेश की मिसाल

बाड़मेर जिले में कुछ बच्चों ने अद्भुत साहस और मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक हिरण की जान बचाई। खेत में लगी प्लास्टिक की जाली में फंसे हिरण को छुड़ाने के लिए पढ़ाई कर रहे भाई-बहनों ने किताबें छोड़कर बिना किसी डर के मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार, गणपति नगर भंवार निवासी सवाई राम पुत्र हरिराम, जोगेश पुत्र गेनाराम, ममता पुत्री संतोष और जसू पुत्री गेनाराम ये सभी आपस में भाई-बहन हैं। खेत में हिरण को जाली में फंसा देख सबसे पहले सवाई राम ने शोर मचाया और सभी को बुलाया। बच्चे मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक छोटा हिरण खुद को छुड़ाकर निकल गया था, जबकि दूसरा पूरी तरह फंस गया था। हिरण के आज़ाद होते ही बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा चारों ने मिलकर साहस और समझदारी का परिचय देते हुए धीरे-धीरे प्लास्टिक की जाली को काटना शुरू किया। इस दौरान कुछ बच्चे हिरण को शांत रखने की कोशिश करते रहे ताकि वह खुद को और अधिक घायल न कर ले। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने हिरण को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हिरण के आज़ाद होते ही बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ये भी पढ़ें-Rajasthan News: वंदे मातरम कार्यक्रम में भाजपा नेताओं का हंगामा, उच्चैन SDM के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर बवाल दिल छू रहा यह सुंदर दृश्य इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में बच्चे प्लास्टिक की जाल में फंसे हिरण को पूरी बहादुरी के साथ बचाते हुए नजर आ रहे हैं। यह दृश्य हर किसी के दिल को छू रहा है। वीडियो जसू ने अपने फोन से बनाया था। स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि देवाराम ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि इन भाई-बहनों ने न केवल बहादुरी दिखाई, बल्कि मानवता की मिसाल भी पेश की है। उनका यह कार्य पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 19:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हौसले को सलाम: पढ़ाई कर रहे भाई-बहनों ने दिखाई बहादुरी, प्लास्टिक जाल में फंसे हिरण को बचाकर पेश की मिसाल #CityStates #Barmer #Rajasthan #BarmerNews #RajsthanNews #SubahSamachar