Kaushambi : भूमि विवाद में भाइयों ने पिता को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला, एक की हालत नाजुक, फोर्स तैनात
करारी कस्बे के नेता नगर मोहल्ले में जमीनी विवाद ने शुक्रवार की शाम भयावह रूप ले लिया। दो भाई ने पिता को लाठियों से बुरी तरह पिटाई कर दी। बीच-बचाव के लिए आए छोटे भाई को लहूलुहान कर दिया। घायल अवस्था में पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई जबकि हालत नाजुक देख बेटे को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी है। मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है। कस्बे के नेतानगर मोहल्ले के दुर्गा प्रसाद (60) के तीन बेटे ज्ञान सिंह, वीरेंद्र उर्फ जागो और विमलेश हैं। शुक्रवार की शाम समय करीब सात बजे जमीन के बंटवारा व बैनामा को लेकर वीरेंद्र, और विमलेश का पिता दुर्गा प्रसाद के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि वीरेंद्र व विमलेश लाठी-डंडों से दुर्गा प्रसाद को पीटने लगे। पिता के साथ भाइयों को मारपीट करते देख बड़ा बेटा ज्ञान सिंह बीच-बचाव को पहुंचा तो उसे भी जमकर पीटा गया। मारपीट में दुर्गाप्रसाद व ज्ञान सिंह को गंभीर चोटे आईं। परिजनों ने एंबुलेस से दुर्गा प्रसाद व ज्ञान सिंह को जिला अस्पताल भिजवाया। गया। डॉक्टरों ने ज्ञान सिंह को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया। जबकि दुर्गा प्रसाद की इलाज के दौरान जिला अस्पताल शनिवार की सुबह पांच बजे मौत हो गई। पुलिस ने दुर्गा प्रसाद की पत्नी श्रीमती की तहरीर पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 14:49 IST
Kaushambi : भूमि विवाद में भाइयों ने पिता को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला, एक की हालत नाजुक, फोर्स तैनात #CityStates #Kaushambi #KaushambiNewsToday #MurderInKaushambi #KaushambiPolice #SubahSamachar
