UP: चार माह तक दरिंदगी...युवती इसलिए विरोध भी न कर पाई, बारी-बारी से लूटी आबरू; आपबीती सुनाकर रो पड़ी वो
मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ 5 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बना ली। ब्लैकमेल कर युवती के साथ पिछले चार माह से दुष्कर्म करते रहे। युवती द्वारा विरोध करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। युवती के चाचा ने 5 नामजद के खिलाफ इलाका पुलिस को तहरीर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 06:46 IST
UP: चार माह तक दरिंदगी...युवती इसलिए विरोध भी न कर पाई, बारी-बारी से लूटी आबरू; आपबीती सुनाकर रो पड़ी वो #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #GangRape #GangRapeOfMinor #ObsceneVideo #SexualHarassment #CrimeNews #SubahSamachar