मासूम से हैवानियत: 10 वर्षीय बच्ची को नौंचता रहा दरिंदा, ऐसी की हालत...इलाज करने में डॉक्टर के भी कांप उठे हाथ

कासगंज के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार की शाम बकरी चराने गई बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। उसने घर पहुंच कर घटना के बारे में परिजन को जानकारी दी ।परिजन की शिकायत पर पहुंची पुलिस में उसका मेडिकल परीक्षण कराया। उसकी हालत को गंभीर देखते हुए आगरा रेफर किया है। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 25, 2025, 10:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मासूम से हैवानियत: 10 वर्षीय बच्ची को नौंचता रहा दरिंदा, ऐसी की हालत...इलाज करने में डॉक्टर के भी कांप उठे हाथ #CityStates #Kasganj #Agra #UttarPradesh #Brutality #Innocent #RapeOfAGirl #Rape #KasganjNews #UpNews #CrimeNews #दरिंदगी #दुष्कर्म #SubahSamachar