हैवानियत: खाना मांगने पर सौतेली मां ने चिमटे और बेलन से पीट-पीटकर बच्चे को मार डाला, हुई गिरफ्तार
यूपी के श्रावस्ती जिले के ग्राम पंचायत डिंगुराजोत के फत्तूपुर गांव निवासी दीपक (07) को शनिवार की शाम उसकी सौतेली मां अर्चना ने पीट- पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद अर्चना ने मामले को दबाने के लिए शव को खेत में फेंक दिया और दीपक के गायब होने की खबर फैला दी। पुलिस ने अर्चना पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों के मुताबिक दीपक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपनी मां से खाना मांग लिया था। अर्चना खाना बना रही थी, दीपक के जिद से गुस्साई अर्चना ने उस पर बेलन और चिमटे से हमला कर दिया। अर्चना ने दीपक को तब तक पीटा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। दीपक की मौत के बाद अर्चना ने शव को गांव के बाहर चरी के खेत में फेंक दिया और फिर गांव में दीपक के गायब होने की खबर फैला दी। ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की तो दीपक का लहूलुहान शव खेत में पड़ा मिला। घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शंभू सिंह ने जांच पड़ताल की और अर्चना को गिरफ्तार कर लिया। हृदय विदारक घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी और गम का माहौल है। जांच की जा रही है हत्यारोपी मां अर्चना पर दीपक की हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। -शंभू सिंह, थाना प्रभारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 22:01 IST
हैवानियत: खाना मांगने पर सौतेली मां ने चिमटे और बेलन से पीट-पीटकर बच्चे को मार डाला, हुई गिरफ्तार #CityStates #Lucknow #Shravasti #UttarPradesh #StepmotherCommittedMurder #BeatTheChildToDeath #SubahSamachar