UP: महिला ऑटो चालक से दरिंदगी...होटल में ले गए, एक ने खुद को बताया फौजी; फिर बारी-बारी लूटी आबरू
आगरा के बालूगंज के होटल में महिला ऑटो चालक से सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपी जीजा-साले हैं। आगरा घूमने आए थे। इसी दौरान ऑटो चालक को बातों में फंसाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों को मेरठ से गिरफ्तार किया है। सोमवार को उन्हें जेल भेजा जाएगा। महिला ऑटो चालक को बातों में फंसाया एत्माद्दौला क्षेत्र की महिला अपनी बेटी की परवरिश के लिए ऑटो चलाती है। शुक्रवार को रामबाग से ऑटो में बैठे दो युवकों ने खुद को फौजी बताकर ऑटो से आगरा घुमाने की पेशकश की थी। बातों में फंसाकर महिला के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ली। ये भी पढ़ें -UP:जिस बेशकीमती जमीन के लिए पुलिस ने बेगुनाह परिवार को भेजा था जेल, उसमें बिल्डर समेत नौ को क्लीनचिट
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 08:00 IST
UP: महिला ऑटो चालक से दरिंदगी...होटल में ले गए, एक ने खुद को बताया फौजी; फिर बारी-बारी लूटी आबरू #CityStates #Agra #UttarPradesh #RapeOfFemaleAutoDriver #Rape #FemaleAutoDriver #Hotel #UpNews #दुष्कर्म #महिलाऑटोचालकसेरेप #रेप #SubahSamachar