Agra News: युवक की बेरहमी से पिटाई, पुलिस को सात लोगों के खिलाफ दी तहरीर
पटियाली। कोतवाली क्षेत्र के भरगैन कस्बे में स्थानीय लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। युवक के शरीर पर चोटों के गहरे निशान उभर आए। मारपीट करने वाले सात लोगों के खिलाफ पटियाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।मारपीट का शिकार युवक गुलाम अशरफ निवासी मोहल्ला हसनथोक भरगैन हुआ। बताया कि बृहस्पतिवार की शात युवक मोहल्ला ईदा थोक के बाजार में किताबें लेने गया था। इसी दौरान सादाब, मुस्तफा ने अपने साथियों के साथ युवक को घेर लिया। बैल्टों और तमंचों की बट से युवक की जमकर मारपीट की गई। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे युवक को आरोपियों से बचाया। मारपीट में घायल होकर युवक बुरी तरह से लहुलूहान हो गया। युवक का चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका चिकित्सीय परीक्षण कर प्राथमिक उपचार किया। युवक के पिता गुलाम अशरफ नेे कस्बे के मोहल्ला अहमद थोक निवासी शादाब, मुस्तफा, हुसैन आलम, क ल्लू, काजिम अली व सोनू, पतंगा के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 23:45 IST
Agra News: युवक की बेरहमी से पिटाई, पुलिस को सात लोगों के खिलाफ दी तहरीर # #KasganjNews #BrutallyThrashedYoungMan #GavePoliceComplaintAgainstSevenPeople #SubahSamachar