Hapur News: दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे बीएस-4 वाहन

हापुड़। प्रदूषण की समस्या को देखते हुए अब दिल्ली में व्यावसायिक व निजी वाहनों के प्रवेश को लेकर कई दूसरे निर्णय लिए गए हैं। अभी दिल्ली में बीएस-4 और बीएस-6 व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश जारी रहेगा, जबकि पूर्व में एक नवंबर से बीएस-4 व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। जिसे अब हटा दिया गया है। इसके स्थान पर बीएस-एक, दो व तीन के व्यावसायिक वाहनों का संचालन दिल्ली में नहीं हो सकेगा। परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनपद में 65,178 बीएस-4 वाहन पंजीकृत हैं, इसमें 57,050 निजी और 8,128 व्यावसायिक वाहन हैं। जिले में बीएस-एक से लेकर तीन तक करीब 426 व्यावसायिक वाहन हैं, जिनका संचालन दिल्ली में नहीं हो सकेगा।एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने बताया कि दिल्ली सरकार के नए आदेशों से वाहन चालकों को विभिन्न माध्यमों से अवगत करा दिया गया है। बीएस-एक, दो व तीन तक करीब 426 व्यावसायिक वाहन हैं, इन्हीं का संचालन अभी दिल्ली में नहीं हो सकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Hpr



Hapur News: दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे बीएस-4 वाहन #Hpr #SubahSamachar