Azamgarh News: बीएससी के छात्र व विवाहिता ने फांसी लगा दी जान
बलरामपुर। जिले के दो थाना क्षेत्रों में बीएससी एजी के छात्र व एक विवाहिता ने पंखे के चुल्ले से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची संबंधित थानों की पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पहली घटना सिधारी थाना क्षेत्र के चंडेश्वर बाजार की है। तरवां थाना क्षेत्र के बेलहाडीह गांव निवासी अनिकेत राम (25) पुत्र नरमु राम सिधारी थाना क्षेत्र निवासी कपिल देव सिंह के मकान में किराये पर कमरा लेकर बीते तीन साल से रह रहा था। वह श्री दुर्गा जी पीजी कालेज चंडेश्वर से बीएससी एजी की पढ़ाई करता था। बुधवार को अनिकेत अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। जिस पर कुछ लोग उसे दरवाजा पीट कर आवाज भी दिए। इसके बाद भी अंदर से कोई सुगबुगाहट नहीं मिली। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को भी बुला लिया। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अनिकेत अंदर छत के चुल्ले से गमछा का फंदा बना कर लटक रहा था। मृतक मां-बाप का इकलौता पुत्र था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी घटना महराजगंज थाना क्षेत्र में हुई। महराजगंज थाना के देवारा जदीद गांव निवासिनी संगीता चौहान (25) पत्नी चंद्रिका का मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आयी तो भतीजा उसे बुलाने गया। दरवाजा पीटने पर भी अंदर से कोई आवाजा नहीं आई। जिस पर भतीजे ने रोशनदान से जब अंदर देखा तो संगिता छत के चुल्ले से साड़ी के सहारे लटक रही थी। सूचना पुलिस को दिया गया तो महराजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ कर शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका एक पुत्र व एक पुत्री की मां थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
Azamgarh News: बीएससी के छात्र व विवाहिता ने फांसी लगा दी जान #AzamgarhNews #BSCStudentAndMarriedWomanHangedHerself #SubahSamachar