BSEB Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर्स का चल रहा वेरिफिकेशन, मार्च के अंत में आएंगे नतीजे
Bihar Board 12th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अब खत्म हो चुकी हैं और अब बोर्ड द्वारा रिजल्ट की तैयारी की जा रही है। छात्रों को बेसब्री से इंतजार है कि आखिरकार उनका बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट कब जारी होगा। पिछले साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड के इंटर (कक्षा 12) का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। पिछले साल, 23 मार्च को बिहार बोर्ड कक्षा 12 परिणाम घोषित किया गया था। टॉपर्स के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा कर लिया है और अब टॉपर्स के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बिहार बोर्ड हर साल टॉपर्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया करता है। यह प्रक्रिया 2016 से लागू की गई है। बीएसईबी टॉपर सत्यापन प्रक्रिया में बोर्ड सबसे पहले टॉपर्स की सूची तैयार करता है, फिर उन छात्रों से संपर्क करके उन्हें पटना स्थित बोर्ड कार्यालय बुलाया जाता है। यहां, बोर्ड के अधिकारी छात्रों से बिहार बोर्ड टॉपर साक्षात्कार लेते हैं, जिसमें उन्हें बोर्ड परीक्षा से संबंधित प्रश्नों का उत्तर मिलता है। टॉपर्स वेरिफिकेशन के दौरान छात्रों से मौखिक और लिखित सवाल पूछे जाते हैं। लिखित सवालों का उत्तर छात्रों को कागज पर लिखकर देना होता है, जबकि कुछ सवाल मौखिक होते हैं। इन सवालों में कक्षा 12 का पाठ्यक्रम से संबंधित विषयों को कवर किया जाता है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि सभी सवाल बोर्ड के मानक के अनुसार हों। छात्रों की परफॉर्मेंस और उत्तर के आधार पर उनकी फाइनल मार्क्स को निर्धारित किया जाता है। BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Download: बीएसईबी 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित करने के बाद छात्र अमर उजाला की वेबसाइट के माध्यम से सबसे तेज परिणाम चेक कर पाएंगे। यहां छात्रों को अपनी मार्कशीट/स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलेगी। परिणाम की घोषणा होने पर छात्र नीचे बताए चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। सबसे पहले अमर उजाला की आधिकारिक वेबसाइट amarujala.com. पर जाएं। यहां बोर्ड/बोर्ड परिणाम वाले अनुभाग पर जाएं। अब विभिन्न बोर्ड्स की सूची में से अपना बोर्ड, यानी बिहार बोर्ड चुनें। अब बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 वाले लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें। परिणाम खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा। परिणाम में दिए गए सभी विवरण सावधानीपूर्वक जांचें। अब नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें। भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 10:42 IST
BSEB Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर्स का चल रहा वेरिफिकेशन, मार्च के अंत में आएंगे नतीजे #Education #National #BiharBoard12thResult2025 #SubahSamachar