BSEB Free Coaching: बीएसईबी सुपर 50 कोचिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, मुफ्त में करें JEE-NEET की तैयारी
BSEB Free Coaching: अगर आप बिहार से हैं और जेईई, नीट यूजी की तैयारी करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अंतिम मौका है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा BSEB सुपर 50 कोचिंग में पंजीकरण करने की आज अंतिम तिथि है, इससे पहले बोर्ड एक बार अंतिम तिथि की तारीखों को बढ़ा चुका है। यह प्रोग्राम वर्ष 2025-27 और वर्ष 2025-26 एकेडमिक सेशन के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसके जरिए आईआईटी जेईई और एनईईटी की मुफ्त आवासीय एवं गैर-आवासीय कोचिंग मुहैया कराई जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख और प्रक्रिया छात्र आज यानी 26 मार्च 2025 तक बीएसईबी सुपर 50 की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को लेकर पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://coaching.biharboardonline.com पर उपलब्ध है। BSEB Super 50 फ्री कोचिंग: पात्रता बीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएसई या अन्य किसी बोर्ड से पढ़ाई कर रहे वे छात्र जो इस समय कक्षा 10 की परीक्षा दे रहे हैं और जो बिहार बोर्ड से कक्षा 11 में पढ़ाई करना चाहते हैं, वे इस कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, बीएसईबी के कक्षा 11 के छात्र भी इस कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोचिंग के लिए आवेदन बिहार के 9 प्रमुख जिलों - मुजफ्फरपुर, पटना, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर में स्वीकार किए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 09:18 IST
BSEB Free Coaching: बीएसईबी सुपर 50 कोचिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, मुफ्त में करें JEE-NEET की तैयारी #Education #National #BsebFreeCoaching #BiharSuper50 #SubahSamachar