BSEB Result: तीनों स्ट्रीम में दिखा नालंदा के विद्यार्थियों का दबदबा; अंजली, स्नेहा और प्रियांशु बने जिला टॉप

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए। इसमें नालंदा जिले के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। खासकर लड़कियों ने साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया। साइंस स्ट्रीम में महाबोधी कॉलेज की अंजली सिंह ने 472 अंकों के साथ टॉप किया। जबकि कॉमर्स में नालंदा कॉलेजिएट की स्नेहा कुमारी ने 462 अंक प्राप्त कर अपनी सफलता का परचम लहराया। वहीं, आर्ट्स में नालंदा कॉलेज के प्रियांशु राज ने 455 अंकों के साथ जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। यह भी पढ़ें-Bihar Board:इंटर स्टेट टॉपर प्रिया जायसवाल छोटे से स्कूल की छात्रा हैं; जानें, कैसे हासिल किया अव्वल स्थान साइंस में टॉप करने वाली अंजली की कहानी नालंदा के सिलाव प्रखंड के शोभा बीघा गांव की रहने वाली अंजली सिंह ने बिना किसी बड़े संसाधन के अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। वे पिछले दो साल से पटना में नीट की तैयारी कर रही हैं। उनके पिता सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। अंजली ने बताया कि उन्होंने सीबीएसई बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में 98% अंक प्राप्त किए थे। पढ़ाई को लेकर उनकी रुचि हमेशा से रही है, खासकर फिजिक्स उनका सबसे पसंदीदा विषय है। अंजली का लक्ष्य डॉक्टर बनना है और इसके लिए वह पूरी मेहनत कर रही हैं। उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है। उनकी बहन आईटी मंत्रालय में पत्रकार हैं, जबकि भाई शिक्षण के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। अंजली ने कहा कि सोशल मीडिया से दूर रहकर और अपने लक्ष्य पर फोकस रखकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। यह भी पढ़ें-Bihar Board 12thresult:मधुबनी की बेटी सृष्टि कुमारी बनीं बिहार टॉपर, कॉमर्स में पाया तीसरा स्थान किसान की बेटी स्नेहा बनी कॉमर्स टॉपर नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव की रहने वाली स्नेहा कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 462 अंकों के साथ जिला टॉप किया। बिहारशरीफ स्थित कॉलेजिएट प्लस टू विद्यालय की छात्रा स्नेहा ने अपनी मेहनत और अनुशासन से यह सफलता अर्जित की है। उनके पिता वीरेंद्र कुमार किसान हैं और साथ ही उर्वरकों की दुकान भी चलाते हैं। माता शशिकला देवी गृहिणी हैं। स्नेहा के बड़े भाई पुणे में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। स्नेहा ने बताया कि उन्होंने बिहारशरीफ में ही ट्यूशन की मदद से पढ़ाई की, लेकिन सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया। वह हमेशा पढ़ाई को लेकर गोल निर्धारित करती थीं और उसी के अनुसार मेहनत करती थीं। अब उनका लक्ष्य चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनना है। वहीं, स्नेहा के पिता वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मेरी बेटी ने हमारी उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया। हमें उस पर गर्व है। आर्ट्स टॉपर प्रियांशु ने बिना कोचिंग के किया कमाल नालंदा कॉलेज के छात्र प्रियांशु राज ने आर्ट्स स्ट्रीम में 455 अंकों के साथ जिला टॉप कर दिखाया कि सफलता के लिए कोचिंग जरूरी नहीं, बल्कि मेहनत और स्मार्ट स्टडी सबसे अहम है। प्रियांशु के पिता अर्जुन कुमार पटेल पशुपालन विभाग में कार्यरत हैं, जबकि माता संजू कुमारी गृहिणी हैं। दो भाइयों में सबसे छोटे प्रियांशु का लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना है। उनके बड़े भाई बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। यह भी पढ़ें-Bihar Board 12th Result:पिता चलाते हैं टेंपो, बेटी बनी कॉमर्स टॉपर; आर्ट्स और साइंस में भी बेटियों का दबदबा प्रियांशु ने बताया कि उन्होंने कभी किसी कोचिंग या ट्यूशन का सहारा नहीं लिया। सिर्फ सेल्फ स्टडी और इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री से पढ़ाई की। खासकर यूट्यूब और ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म्स की मदद से विषयों को समझा और कठिन टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस किया। वहीं, प्रियांशु के माता-पिता ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि बिना कोचिंग के भी इतनी बड़ी सफलता पाई जा सकती है। बेटियों की सफलता से नालंदा में जश्न का माहौल नालंदा जिले की इन प्रतिभाशाली छात्राओं की सफलता पर पूरे जिले में जश्न का माहौल है। परिवार, स्कूल और ग्रामीणों ने इन छात्राओं को सम्मानित करने की घोषणा की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि नालंदा की बेटियों ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। इनकी सफलता अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BSEB Result: तीनों स्ट्रीम में दिखा नालंदा के विद्यार्थियों का दबदबा; अंजली, स्नेहा और प्रियांशु बने जिला टॉप #CityStates #Patna #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #NalandaHindiNews #BiharBoardInterResult #BiharBoardInterStateTopper #InterTopperAnjaliSingh #InterTopperSnehaKumari #InterTopperPriyanshuRaj #BiharBoardInterResultUpdate #SubahSamachar