BSEB 12th Result: गया की अर्चना ने बिहार इंटर आर्ट्स में पाया 5वां स्थान, प्रशासनिक सेवा में जाने का है सपना

गया जिले की अर्चना कुमारी ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में कला संकाय में पांचवां स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। 468 अंकों (94.4%) के साथ टॉप 5 में जगह बनाकर अर्चना ने यह साबित कर दिया कि नियमित अध्ययन, अनुशासन और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। यह भी पढ़ें-Bseb Result:मोतिहारी की तनु आर्ट्स में बनीं जिला टॉपर, यूट्यूब से पढ़ाई कर राज्य में हासिल किया 5वां स्थान गया जिला स्कूल की छात्रा ने बढ़ाया मान अर्चना गया शहर स्थित जिला स्कूल की छात्रा हैं। उनकी इस सफलता से विद्यालय, परिवार और पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। अपनी इस उपलब्धि पर अर्चना ने कहा कि मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता, गुरुजनों और अनुशासित अध्ययन को जाता है। मैं हमेशा नियमित रूप से पढ़ाई करती थी और लक्ष्य को लेकर स्पष्ट थी। अर्चना आगे समाजशास्त्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देख रही हैं। बेटी अन्य बच्चों के लिए बनी प्रेरणा अर्चना गया शहर के अशोक विहार कॉलोनी बायपास निवासी दीनानाथ मिश्रा की पुत्री हैं। पिता ने बेटी की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि अर्चना शुरू से ही पढ़ाई में गंभीर रही है। उसकी मेहनत और लगन ने आज उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। वह अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बन गई है। वहीं, मां ने भावुक होते हुए कहा कि हमारी बेटी ने हमारे परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। उसकी मेहनत देखकर हमें हमेशा विश्वास था कि वह कुछ बड़ा करेगी। पहले भी कर चुकी हैं शानदार प्रदर्शन अर्चना की यह पहली सफलता नहीं है। इससे पहले उन्होंने हराचंद्र हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा में 445 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया था। उनकी यह निरंतर सफलता यह दर्शाती है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो सफलता निश्चित है। यह भी पढ़ें-Bseb:शहर से 60 किमी दूर गांव के स्कूल में पढ़ी वर्षा इंटर में भी लाईं 476 अंक, टॉपर्स सूची में कैसे बनाई जगह बधाई देने वालों का लगा तांता बिहार में पांचवां स्थान हासिल करने के बाद अर्चना के घर पर बधाइयों का सिलसिला जारी है। परिवार, रिश्तेदारों और आस-पास के लोग मिठाई खिलाकर खुशी मना रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि अर्चना ने हमारे इलाके का नाम पूरे बिहार में रोशन कर दिया है। वह हम सबके लिए गर्व की बात है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BSEB 12th Result: गया की अर्चना ने बिहार इंटर आर्ट्स में पाया 5वां स्थान, प्रशासनिक सेवा में जाने का है सपना #CityStates #Gaya #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #GayaHindiNews #BiharBoardInterResult #BiharBoardInterStateTopper #InterTopperArchanaKumari #SubahSamachar