BSEB 12th Result: पश्चिमी चंपारण के शिवम राज ने इंटर कॉमर्स में जिले में पाया दूसरा स्थान, IAS बनने का है सपना
पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटांड़ प्रखंड के मैनाटांड़ गांव निवासी शिवम राज ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणाम में कॉमर्स संकाय में 462 अंक (92.4%) प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। उनकी इस सफलता से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा मैनाटांड़ प्रखंड और स्कूल गर्व महसूस कर रहा है। उनके स्कूल राज्य संपोषित उच्च विद्यालय प्लस टू रमपुरवा-मैनाटांड़ में भी जश्न का माहौल है। यह भी पढ़ें-Bseb:शहर से 60 किमी दूर गांव के स्कूल में पढ़ी वर्षा इंटर में भी लाईं 476 अंक, टॉपर्स सूची में कैसे बनाई जगह शिवम का लक्ष्य: आईएएस बनकर देश की सेवा शिवम की इच्छा यूपीएससी परीक्षा पास कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का अधिकारी बनने की है। उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही सिविल सेवा में जाने का सपना देखते आए हैं और इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी कर रहे हैं। उनका मानना है कि संयम, अनुशासन और नियमित अध्ययन ही सफलता की कुंजी है। परिवार में खुशी का माहौल शिवम की इस सफलता से उनके दादा सूर्य प्रसाद, पिता शैलेश कुमार और माता रंजीता देवी बेहद खुश हैं। उनके पिता ने कहा कि शिवम शुरू से ही पढ़ाई में बहुत अच्छा था, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचेगा, यह सोचा नहीं था। हमें उस पर गर्व है। वहीं, उनकी मां ने कहा कि मेरे बेटे ने अपने मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है। अब हमें उम्मीद है कि वह आईएएस बनकर हमारे गांव, जिले और राज्य का नाम और ऊंचा करेगा। शिक्षकों ने भी जताई खुशी शिवम की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद यादव और लिपिक विनोद कुमार ने भी खुशी जताई। प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिवम शुरू से ही विद्यालय का मेधावी छात्र रहा है। उसकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि उसने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। हमें उस पर गर्व है। यह भी पढ़ें-Bseb 12th Result:गया की अर्चना ने बिहार इंटर आर्ट्स में पाया 5वां स्थान, प्रशासनिक सेवा में जाने का है सपना मैनाटांड़ प्रखंड में जश्न का माहौल जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने के बाद शिवम के घर और गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। स्थानीय लोग, रिश्तेदार, शिक्षक और मित्र सब उसकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। शिवम की यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा बनी है और यह साबित किया है कि अगर मेहनत और लगन हो, तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 21:31 IST
BSEB 12th Result: पश्चिमी चंपारण के शिवम राज ने इंटर कॉमर्स में जिले में पाया दूसरा स्थान, IAS बनने का है सपना #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #WestChamparanHindiNews #BiharBoardInterResult #BiharBoardInterStateTopper #InterTopperShivamRaj #BiharBoardInterResultUpdate #SubahSamachar