BSF Arrested Pakistani Spy: BSF ने पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया, होगा बड़ा खुलासा?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी बीच पंजाब के साथ लगते पाकिस्तान की सीमा पर गुरदासपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है। बीएसएफ ने 3-4 मई की आधी रात घुसपैठिए को भारतीय सीमा में दाखिल हुए पकड़ा है। इससे पहले की पाकिस्तानी नागरिक बॉर्डर क्रॉस कर भारत में पहुंच पाता इससे पहले ही बीएसएफ के जवानों ने उसे दबोच लिया। आरोपी का नाम मोहम्मद हुसीनान है जो गुझरावाला (पाकिस्तान) का रहने वाला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 12:44 IST
BSF Arrested Pakistani Spy: BSF ने पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया, होगा बड़ा खुलासा? #CityStates #Punjab #PakistaniIntruder #GurdaspurBorde #PunjabBorderWithPakistan #PunjabBorderNewsToday #PakistaniNationalInGurdaspur #PakIndiaNews #PunjabNews #Chandigarh-punjabNewsInHindi #LatestChandigarh-punjabNewsInHindi #Chandigarh-punjabHindiSamachar #SubahSamachar