Amritsar News: बीएसएफ ने हेलिकॉप्टर से गिराए राशन के हजारों पैकेट

फोटो----नावों के माध्यम से लोगों को पहुंचाया जा रहा सुरक्षित स्थानों पर-बाढ़ में फंसे लोगों को ड्रोन की मदद से ढूंढा जा रहा ---संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। पंजाब में आई बाढ़ में बीएसएफ के जवान दिन-रात विशेष अभियान चलाकर लोगों को बचाने में जुटे हैं। शनिवार को बीएसएफ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी रखा। हेलिकॉप्टर से प्रभावित क्षेत्रों में राशन के हजारों पैकेट गिराए गए। रावी दरिया में उफान के कारण दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। रमदास, अजनाला, गग्गोमाहल, कक्कड़ घोनेवाल गांवों में चार-चार फीट पानी आ चुका है। बीएसएफ के जवान ड्रोन की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। लोग घरों की छतों में बैठ कर राहत और बचाव की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अजनाला के दर्जनों गांव टापू में परिवर्तित हो चुके हैं। बढ़ते जलस्तर और सड़क संपर्क टूटने के कारण इन इलाकों तक न तो सरकारी अमला पहुंच पा रहा था और न ही जरूरी सामान, ऐसे में बीएसएफ ने हेलिकॉप्टर की मदद से आटा, चावल, दाल, नमक और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री गिराई। अभियान में शामिल अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ का प्राथमिक दायित्व देश की सीमाओं की सुरक्षा करना है लेकिन किसी आपदा या संकट की घड़ी में बल हमेशा नागरिकों के साथ खड़ा रहता है। जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक राहत कार्य लगातार जारी रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 21:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: बीएसएफ ने हेलिकॉप्टर से गिराए राशन के हजारों पैकेट #BSFDroppedThousandsOfRationPacketsFromHelicopter #SubahSamachar