BSF Head Constable: हेड कॉन्स्टेबल के 1121 पदों पर आवेदन शुरू, 10वीं-12वीं पास करें पंजीकरण; वेतन 81,100 तक
BSF Head Constable Recruitment 2025: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने आज से हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) रेडियो ऑपरेटर (RO) और रेडियो मैकेनिक (RM) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 2025 शुरू कर दी है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1121 पद भरे जाएंगे। आवेदन 23 सितंबर 2025 तक BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं। बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 में कुल 1121 पद भरे जाएंगे। इनमें 910 पद हेड कांस्टेबल (RO) और 211 पद हेड कांस्टेबल (RM) के लिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 11:33 IST
BSF Head Constable: हेड कॉन्स्टेबल के 1121 पदों पर आवेदन शुरू, 10वीं-12वीं पास करें पंजीकरण; वेतन 81,100 तक #GovernmentJobs #National #BsfHeadConstable #Bsf #SubahSamachar