J K: पाकिस्तान से घुसपैठ की ताक में 200 आतंकी, 69 लॉन्चिंग पैड पर बीएसएफ की कड़ी नजर; BSF आईजी ने कही ये बात
पाकिस्तान की तरफ लॉन्चिंग पैड पर 100-200 आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं। एलओसी पर सक्रिय सभी 69 लॉन्चिंग पैड पर बीएसएफ कड़ी नजर रख रही है। आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंप भी हमारी इंटेलिजेंस विंग की जांच के दायरे में हैं। यह कहना है बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के आईजी अशोक यादव का। आईजी अशोक यादव बीएसएफ के 61वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने बताया कि इस साल कश्मीर में घुसपैठ की चार कोशिशें हुईं, इस दौरान आठ घुसपैठियों को मारा गया। पांच अन्य को पीछे धकेल दिया गया। आईजी के मुताबिक, 100 से 200 आतंकवादी अभी भी घुसपैठ की ताक में बैठे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों की सभी कोशिशों को विफल किया जाएगा। आईजी यादव ने कहा कि बीएसएफ ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद गुलमर्ग बाउल सहित विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा ग्रिड का विस्तार किया है। बीएसएफ ने आंतरिक इलाकों में मजबूत सिक्योरिटी ग्रिड बनाए रखने में खास योगदान दिया है। खासकर श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान। एलओसी पर प्रभावी रूप से बीएसएफ सक्रिय है। हमारी जी यूनिट सभी सक्रिय 69 लॉन्चिंग पैड पर कड़ी नजर रख रही। आईजी यादव ने कहा कि बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर सेना के साथ मिलकर एलओसी पर दबदबा बनाए हुए है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 01:30 IST
J K: पाकिस्तान से घुसपैठ की ताक में 200 आतंकी, 69 लॉन्चिंग पैड पर बीएसएफ की कड़ी नजर; BSF आईजी ने कही ये बात #CityStates #Srinagar #BsfIgAshokYadav #IndianArmy #BsfJammuKashmir #SubahSamachar
