BSF जवान ने लांघ दी सरहद: जीरो लाइन पार कर पाकिस्तान पहुंचा, पाक रेंजर्स ने कस्टडी में लिया, कैसे हुआ ये सब?
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चर्म पर है। भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। वहीं भारत-पाक सीमा से एक भारतीय जवान बॉर्डर पार कर पाकिस्तान सीमा में पहुंच गया। घटना फिरोजपुर स्थित भारत-पाक सीमा की है। फिरोजपुर में बुधवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गलती से जीरो लाइन पार करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में लिया। जवान कंटीली तार के दूसरी तरफ नो मैन्स लैंड में फसल काट रहे किसानों की निगरानी कर रहा था। यह भी पढ़ें :Pahalgam Attack:भारत-पाक बॉर्डर की रिपोर्ट; सरहद पर बीएसएफ चौकस, पाकिस्तान की हर हरकत पर पैनी नजर, Video जीरो लाइन से पहले इस क्षेत्र में किसानों को विशेष परमिट के साथ खेती करने की इजाजत दी जाती है। फसल बोने और काटने के दौरान बीएसएफ के जवान उनके साथ तैनात रहते हैं। इन्हें किसान गार्ड भी कहा जाता है। कंटीली तार जीरो लाइन से काफी पहले है। जीरो लाइन पर सिर्फ पिलर लगे हैं। पाकिस्तान ने अपनी तरफ कंटीली तार नहीं लगाई है। इस कारण गर्मी के कारण जवान पेड़ की छांव में बैठने के लिए गलती से जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी सीमा में चला गया। इतने में पाकिस्तानी रेंजर्स बीएसएफ की चेक पोस्ट जल्लोके पर पहुंच गए और उन्होंने बीएसएफ जवान को हिरासत में लेकर उसके हथियार कब्जे में ले लिए। सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी बॉर्डर पर पहुंचे। जवान को छुड़वाने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ के अधिकारियों के बीच बॉर्डर पर रात तक फ्लैग मीटिंग जारी रही। सूत्रों के अनुसार श्रीनगर से बीएसएफ की बटालियन-24 ममदोट में शिफ्ट हुई है। बुधवार सुबह किसान कंबाइन लेकर फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के रास्ते खेत से गेहूं काटने गए। किसानों की निगरानी के लिए दो बीएसएफ जवान भी उनके साथ गए थे। इसी दौरान जवान गलती से बॉर्डर पार कर गया। बीएसएफ की तरफ से अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। फ्लैग मीटिंग जारी है। यह भी पढ़ें:सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड:आठ आरोपी बरी, गैंगस्टर और बर्खास्त पुलिस अधिकारी को सजा, मानसा कोर्ट ने सुनाया फैसला
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 23, 2025, 22:24 IST
BSF जवान ने लांघ दी सरहद: जीरो लाइन पार कर पाकिस्तान पहुंचा, पाक रेंजर्स ने कस्टडी में लिया, कैसे हुआ ये सब? #CityStates #Chandigarh-punjab #ZeroLine #FerozepurBorder #IndiaPak #BsfJawan #SubahSamachar