BSF: बीएसएफ ने 17 हजार 'याबा' गोलियां जब्त कीं, असम में बांग्लादेश सीमा से पकड़ी नशे की खेप

बीएसएफ ने असम से सटी बांग्लादेश सीमा के पास से नशीली 'याबा' गोलियों की बड़ी खेप पकड़ी है। एक वाहन की तलाशी के दौरान उसमें 17 हजार याबा टैबलेट मिलीं। जब्त की गई इन गोलियों का मूल्य 1.70 करोड़ रुपये बताया गया है। बीएसएफ ने वाहन चालक को पकड़ लिया है। आगे की कार्रवाई के लिए उसे असम पुलिस को सौंपा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 10:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BSF: बीएसएफ ने 17 हजार 'याबा' गोलियां जब्त कीं, असम में बांग्लादेश सीमा से पकड़ी नशे की खेप #IndiaNews #National #Bsf #BsfSeizedYabaTablets #YabaTablets #YabaTabletsSeizedInAssam #YabaTabletsSeized #SubahSamachar