BSNL: बीएसएनएल का सस्ता रिचार्ज प्लान, 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा इंटरनेट और कॉलिंग का बेनिफिट
आज के इस युग में हम में से अधिकतर लोग स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं। स्मार्टफोन आने के बाद हमारे कई काम काफी आसान हो गए हैं। एजुकेशन, बिजनेस, एंटरटेनमेंट, लेन देन, ई-शॉपिंग आदि कई तरह के कामकाज हम स्मार्टफोन की मदद से कर पा रहे हैं। हालांकि, स्मार्टफोन में इंटरनेट, कॉलिंग और मैसेजिंग का उपयोग करने के लिए आपके पास सिम कार्ड का होना जरूरी है। देश में करोड़ों स्मार्टफोन यूजर विभिन्न कंपनियों की टेलीकॉम सेवाओं का उपयोग करते हैं। इसी सिलसिले में आज हम आपको बीएसएनएल के एक खास रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में आपको लंबी वैलिडिटी के साथ इंटरनेट और कॉलिंग का मजा भी मिलता है। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं इस रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से -
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 18:38 IST
BSNL: बीएसएनएल का सस्ता रिचार्ज प्लान, 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा इंटरनेट और कॉलिंग का बेनिफिट #Utility #National #Bsnl #BsnlRechargePlans #BsnlRecharge #BsnlRechargePlan2025 #Bsnl485PlanDetails #Bsnl485PlanDetailsInHindi #SubahSamachar