बसपा: मुश्किल भरे ढाई महीने बाद मायावती ने आनंद पर जताया भरोसा, वापस हुई पर उत्तराधिकार पर संशय बरकरार
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के उत्तराधिकारी एवं नेशनल कोआर्डिनेटर रहे उनके भतीजे आकाश आनंद की दमदार वापसी से साफ हो गया है कि पार्टी अब पुराने ढर्रे पर वापस आने लगी है। आकाश को इस बार ज्यादा अधिकारों के साथ वापस लाया गया है, जो उनके राजनीतिक भविष्य को नया मुकाम दे सकता है। हालांकि बसपा में बीते ढाई महीने से जारी उठापटक से हुए नुकसान की भरपाई कर पाना आसान नहीं है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को दिल्ली में आकाश को चीफ नेशनल कोआर्डिनेटर बनाकर साफ कर दिया कि पार्टी में युवा नेतृत्व की जरूरत को नकारा नहीं जा सकता है। आकाश के निष्कासन वापसी के बाद उनके समर्थक लगातार उन्हें कोई अहम पद देने की मांग कर रहे थे। बसपा सुप्रीमो ने उनकी उम्मीदों से बढ़कर आकाश को जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले आकाश को नेशनल कोआर्डिनेटर और उत्तराधिकारी बनाने के दौरान यूपी और उत्तराखंड से दूर रखा गया था, जबकि इस बार उन्हें पूरे देश में संगठन को मजबूत करने का जिम्मा सौंपा गया है। आकाश की वापसी में उनके पिता आनंद कुमार की भूमिका अहम बताई जा रही है, जिन्होंने बीते दिनों नेशनल कोआर्डिनेटर का पद ठुकरा दिया था। हालांकि उन्होंने मायावती के निर्णयों का सम्मान करते हुए आकाश की वापसी की राह बनाई। साथ ही आकाश के उन करीबियों और समर्थकों को भी चुप कराया गया, जो पार्टी नेतृत्व के फैसलों पर सवाल उठा रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 06:31 IST
बसपा: मुश्किल भरे ढाई महीने बाद मायावती ने आनंद पर जताया भरोसा, वापस हुई पर उत्तराधिकार पर संशय बरकरार #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #Mayawati #AkashAnand #ReturnOfAkashAnand #SubahSamachar