MLA Rambai: फिर अलग अंदाज में दिखी BSP विधायक रामबाई, मेले में बच्चों जैसे खरीदारी की, बुंदेली लोकगीत भी गाया

दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई अक्सर अपने दबंग अंदाज के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर आये दिन उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं। विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी अधिकारी, कर्मचारी को फटकार लगाने के लिए नहीं बल्कि मेला में खरीदारी करने के लिए। दरअसल पथरिया के महलवारा गांव में संक्रांति पर्व पर भरने वाले मेले में पहुंची थी, जहां उन्होंने बच्चों की तरह खरीदारी की और फिर लोकगीत भी गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुंदेलखंड में मकर संक्रांति पर्व पर मेला भरने की परंपरा है। दमोह जिले के सैकड़ों स्थानों पर इस समय मेला भरता है। इसी तरह का मेला महलवारा गांव में भी भरा है, जिसमें विधायक रामबाई अपने समर्थकों के साथ पहुंची थीं। यहां एक महिला दुकानदार महिलाओं की श्रृंगार सामग्री की दुकान पर विधायक पहुंचीं, जहां उन्होंने कुछ सामग्री देखी और उसके बाद खरीददारी की। वे यहां नहीं रूकीं उन्होंने बच्चों की तरह एक कंघी उठाई और अपने सिर पर कंघी करके देखी और उसे खरीद लिया। उनके साथ मौजूद व्यक्ति ने दुकानदार को पैसे दिए। इसके बाद विधायक ने बुंदेलखंड का प्रसिद्ध लोकगीत भी गाया। उनके लोकगीत पर राई नृत्य की महिला कलाकरों ने नृत्य भी किया। बता दें, विधायक रामबाई पर्वों पर लगने वाले मेले में अक्सर पहुंचती हैं और मेले का आनंद लेती हैं। पिछले साल ही एक मेले में जंपिंग पेड पर बच्चों के साथ उछलते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MLA Rambai: फिर अलग अंदाज में दिखी BSP विधायक रामबाई, मेले में बच्चों जैसे खरीदारी की, बुंदेली लोकगीत भी गाया #CityStates #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar