BSSC ग्रेजुएट लेवल एग्जाम: पेपर लीक पर भी परीक्षा नहीं रद्द, लॉजिक- प्रश्न वायरल...उत्तर नहीं; आज भी पेपर

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने शुक्रवार को आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय (Graduate level) प्रारंभिक परीक्षा (PT) की पहली पाली की परीक्षा रद्द नहीं की है। 10 बजे शुरू हुई परीक्षा का प्रश्नपत्र बीएसएससी के अनुसार भी 11:09 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, लेकिन आयोग ने उत्तर वायरल होने की पुष्टि नहीं होने की दलील देते हुए परीक्षा रद्द करने से इनकार किया है। बीएसएससी की दलील की हकीकत यह है कि प्रश्नपत्र परीक्षा हॉल से निकल मीडिया तक 10:53 पर ही पहुंच गए थे, फिर भी आयोग का मानना है कि 12:15 पर खत्म हुई परीक्षा के समय तक उत्तर परीक्षा भवनों तक नहीं पहुंचे। आयोग को परीक्षा रद्द करने के लिए उत्तरों के वायरल होने की पुष्टि का इंतजार है, जबकि परीक्षार्थियों का समूह पेपर लीक से गुस्सा है। इस बीच, शनिवार को एक पाली में यह परीक्षा आयोजित भी की जा रही है। EOU कर रही जांच, उत्तर वायरल की पुष्टि हो तो परीक्षा रद्द बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि उसे शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के पदाधिकारियों के जरिए व्हाट्सएप पर प्रश्नपत्र मिलने की जानकारी हुई। प्रश्नों के इन पन्नों का मिलान परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों से किया गया तो यह सही निकले। सूक्ष्म सत्यापन से संबंधित केंद्र का पता चला, जहां से इस घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की गई थी। पता चला कि प्रश्न पुस्तिका को व्हाट्सएप पर 11:09 बजे फॉरवर्ड किया गया। यह सारी जानकारी आर्थिक अपराध इकाई से साझा की गई है। आयोग के चेयरमैन रवींद्र कुमार ने कहा कि आयोग को अगर आगे की जांच में प्रश्न पत्र के परीक्षा केंद्र से बाहर जाने और परीक्षा प्रभावित होने की जानकारी मिलती है तो पहला पेपर रद्द कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 09:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BSSC ग्रेजुएट लेवल एग्जाम: पेपर लीक पर भी परीक्षा नहीं रद्द, लॉजिक- प्रश्न वायरल...उत्तर नहीं; आज भी पेपर #CityStates #Bihar #BsscNews #BsscExamNews #Education #SubahSamachar