Kullu News: बीटीसीए की बैठक में जैव विविधता संरक्षण पर मंथन

कुल्लू। जैव विविधता पर्यटन एवं सामुदायिक उन्नयन एसोसिएशन (बीटीसीए) की बैठक शमशी में हुई। इसमें क्षेत्र के प्राकृतिक संरक्षण और सामुदायिक विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही जैव विविधता संरक्षण, महिला सशक्तीकरण और ईको-टूरिज्म के माध्यम से वैकल्पिक आजीविका को बढ़ावा देने पर मुख्य रूप से मंथन किया गया।एसोसिएशन के सचिव लाल चंद राठौर ने बताया कि भविष्य की कार्ययोजना और संस्था की कार्यकारिणी के पुनर्गठन के लिए जल्द ही एक आम सभा बुलाई जाएगी। इसमें प्रभावित पंचायतों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीटीसीए एक समुदाय आधारित गैर-सरकारी संस्था है, जो जैव विविधता संरक्षण, समुदाय आधारित पर्यटन, महिला सशक्तीकरण और वैकल्पिक आजीविका को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है।ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के अरण्यपाल संदीप शर्मा ने जोर देकर कहा कि स्थानीय समुदायों की सक्रिय भागीदारी के बिना संरक्षण के लक्ष्यों को प्राप्त करना कठिन है। उन्होंने पार्क प्रबंधन की ओर से स्थानीय हितधारकों को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया। बैठक में डीएफओ सचिन शर्मा, एसीएफ हंसराज ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी विक्रम सिंह, सदस्य केबल कृष्ण, आदित्य सूद पंकी, तिलक शर्मा, कमला शर्मा, ग्राम पंचायत पेखड़ी के उपप्रधान वीरेंद्र भारद्वाज, किशोरी लाल, राम सिंह, डोला सिंह, लाल सिंह, हेम राज, पूर्ण चंद, भुवंत आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 23:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: बीटीसीए की बैठक में जैव विविधता संरक्षण पर मंथन #KulluManaliNews #KulluTodayNews #KulluManaliHindiNews #SubahSamachar