बीयू दीक्षांत समारोह:  26 को गोल्ड और 21 को मेरिट के आधार पर मिले मेडल, सीएम बोले-नई शिक्षा नीति से बना माहौल

भोपाल के बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति की मध्यम से पूरे देश में माहौल बना। कहां हम शिक्षा के दौर में राष्ट्र भाषा की बात करते हैं। पीएम मोदी के शब्दों में हमारे देश की सारी भाषाएं ही राष्ट्र भाषा हैं। सारी भाषाएं हमारी है। परिवार में माता पिता से कोई पूछे कि आपको कौनसा बच्चा अति प्रिय है, तो जबाव यही होगा कि अरे जितने बच्चे हैं सब अच्छे हैं। यह आत्मीय भाव जरूरी है।सोमवार को दीक्षांत समारोह 2025 राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों और शोधार्थियों को उपाधियां और मेडल प्रदान कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार मौजूद रहे। वहीं, दीक्षांत उपदेश विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार जैन ने दिया। 190 विद्यार्थियों को पीएचडी की मिली डिग्री समारोह में विश्वविद्यालय परिसर के अलावा संबद्ध कॉलेजों के ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और शोध स्तर तक के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। इस दौरान 190 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी गई। वहीं, विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 26 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इनमें से 21 मेडल मेरिट के आधार पर दिए, जबकि 5 गोल्ड मेडल प्रायोजित रहे। एमपी में पढ़ाई जाएगी दूसरे राज्यों की भाषा उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मध्य प्रदेश में हायर एजुकेशन की उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटिलाइजेशन किया जाएगा। कॉपी जांचने के दौरान गड़बड़ी रोकने की कोशिश गई है। महाराष्ट्र और दक्षिण में भाषा विवाद के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के विश्वविद्यालयों में अन्य राज्यों की भाषा भी पढाई जाएगी। यह भी पढ़ें-भोपाल में PWD चीफ इंजीनियर के घर सत्यनारायण कथा का अनोखा आमंत्रण, सरकारी नोटशीट जारी कर बुलाया कॉपियों जांचने के दौरान नही होगीकोई गड़बड़ी परमार ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटिलाइजेशन किया जाएगा। कॉपियों की स्क्रीनिंग कर जांचने वाले के पास जाएगी। मूल कापियों को विश्वविद्यालय में ही रखा जाएगा। कॉपियों जांचने के दौरान कोई गड़बड़ी नही होगी। शंका होने पर डिजिटल कॉपी स्टूडेंट्स को दी जाएगी। ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका न रहे। पूरी पारदर्शिता के साथ कॉपियो का मूल्यांकन होगा। एक विश्वविद्यालय एक या दो भारतीय भाषा को अपने यहां चलाएंगे। इसके लिये क्रेडिट भी दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- एमपी में फिजियोथैरेपी का उपयोग बढ़ा, साधन नहीं,ढाई साल बाद भी नहीं शुरू हो पाया कोर्स वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुत कार्यक्रम के तहत कुलपति प्रो. सुरेश कुमार वर्मा विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि विद्यार्थियों को उपाधि और मेडल प्रदान किए। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 17:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बीयू दीक्षांत समारोह:  26 को गोल्ड और 21 को मेरिट के आधार पर मिले मेडल, सीएम बोले-नई शिक्षा नीति से बना माहौल #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BuConvocation #26GotGoldMedals #21GotMedalsOnMeritBasis #NewEducationPolicyCreatedTheAtmosphere #SubahSamachar