Panipat News: बुआना लाखू के लविश ने बॉक्सिंग में कमाया नाम

जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदकसंवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। खेल प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। इसे साबित कर दिखाया है बुआना लाखू गांव के 11 वर्षीय लविश ने। नन्ही उम्र में उन्होंने बॉक्सिंग में नाम कमाया है। हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लविश ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।लविश की इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता का पूरा सहयोग है। पिता निशांत और मां छवि कारोबारी हैं लेकिन बेटे के खेल कॉरिअर को लेकर हमेशा सजग और उत्साहित रहते हैं। बॉक्सिंग के क्षेत्र में लविश को सही दिशा और मार्गदर्शन उनके कोच सुरेंद्र से मिला है। जिनके नेतृत्व में वे लगातार अपनी तकनीक और फिटनेस पर काम कर रहे हैं। कोच ने बताया कि जिले में खेलों की नई प्रतिभाएं लगातार सामने आ रही हैं और लविश उनमें से एक चमकता सितारा हैं। लविश ने बताया कि मेरे माता-पिता कारोबारी हैं लेकिन खेलों में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं। कोच के सही मार्गदर्शन से जीत भी मिल रही है। मेरा सपना मुक्केबाजी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम चमकाना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: बुआना लाखू के लविश ने बॉक्सिंग में कमाया नाम #BuanaLakhu'sLavishEarnedFameInBoxing #SubahSamachar