UP: दस करोड़ से संवरेगा बुद्धा पार्क , धनराशि हुई स्वीकृत; यहां से दिखाई देगा ताज

आगरा के यमुना पार क्षेत्र में फिरोजाबाद रोड स्थित बुद्धा पार्क की बदहाल सूरत जल्द बदलने वाली है। योगी सरकार ने इस पार्क के जीर्णोद्धार के लिए करीब 10 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह पार्क आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के बजाय नगर निगम की देखरेख में आएगा। जिस स्थान पर यह पार्क बना है, वह कभी नगर निगम का खत्ताघर हुआ करता था। जहां टनों कूड़ा डंप किया जाता था। वर्ष 2008- 09 में इस खत्ताघर को हटाकर कुबेरपुर में स्थानांतरित किया गया था। एडीए ने यहां बुद्धा पार्क का निर्माण कराया गया। उस समय यह पार्क लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया था और यहां से ताजमहल का मनोरम दृश्य दिखाई देता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 08:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दस करोड़ से संवरेगा बुद्धा पार्क , धनराशि हुई स्वीकृत; यहां से दिखाई देगा ताज #CityStates #Agra #UttarPradesh #BuddhaPark #YamunaPar #TajMahal #Ada #AgraNews #UpNews #बुद्धापार्क #यमुनापार #ताजमहल #एडीए #SubahSamachar