Shravasti News: म्यांमार से आई बौद्ध अनुयाई की होटल में मौत, 22 सदस्यीय दल के साथ पहुंची थी बौद्ध तपोस्थली
यूपी के श्रावस्ती में बुधवार को म्यांमार की महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। वह 22 सदस्यीय दल के साथ महात्मा बुद्ध की तपोस्थली पहुंची थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना नवीन मार्डन थाना कटरा क्षेत्र की है। म्यांमार से 22 सदस्यीय दल प्रार्थना करने लिए मंगलवार को बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती पहुंचा था। इसमें 72 टेकी लीक शान राज्य के जिला टाकी लेक निवासिनी ईआई नाग (67) एवं उनका बेटा आंग क्याव भी था। मां बेटे बौद्ध तपोस्थली स्थित ट्यूलिप इन होटल कटरा के रूम नंबर 117 में रुके थे। यह भी पढ़ेंः-Waqf Amendment Bill:मस्जिदों पर कब्जा करके भाजपा क्या करेगी, सीएम योगी बोले-लोगों को गुमराह कर रहा विपक्ष बुधवार तड़के बेटा जगा तो उसने देखा कि मां की मौत हो चुकी है। उसने इसकी जानकारी होटल प्रबन्धक को दी। होटल प्रबंधक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 12:51 IST
Shravasti News: म्यांमार से आई बौद्ध अनुयाई की होटल में मौत, 22 सदस्यीय दल के साथ पहुंची थी बौद्ध तपोस्थली #CityStates #Shravasti #Lucknow #UttarPradesh #ShravastiPolice #SubahSamachar