MHA: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को मिलेगी जेड श्रेणी सुरक्षा, आईबी की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने लिया फैसला
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को अब जेड श्रेणी सीआरपीएफ सुरक्षा मिलेगी। गृह मंत्रालय ने खुफिया विभाग (आईबी) की रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया है। खुफिया विभाग ने दलाई लामा पर खतरे की संभावना जताते हुए गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का आदेश जारी किया। Union Home Ministry has granted Z-category Central Reserve Police Force security to Tibetan spiritual leader Dalai Lama across India: Sourcesmdash; ANI (@ANI) February 13, 2025 कौन हैं दलाई लामा सन 1935 में ल्हामो थोंडुप के रूप में जन्मे दलाई लामा को दो साल की उम्रसे ही अपने पूर्ववर्ती तिब्बती धर्मगुरु का पुनर्जन्म माना गया है। उन्हें सन् 1940 में तिब्बत की राजधानी ल्हासा में 14वें दलाई लामा के रूप में तिब्बती धर्मगुरु की मान्यता दी गई थी। सन् 1950 में चीन ने तिब्बत पर हमला किया। दलाई लामा सन् 1959 में चीन के खिलाफ एक विद्रोह के असफल होने के बाद भारत आ गए थे। तब से वे हिमाचल प्रदेश के शहर धर्मशाला में निर्वासन में रह रहे हैं। सन् 1989 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। दलाई लामा नेमॉनेस्टिक शिक्षा प्राप्त की है और वह सालों से तिब्बतियों को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत हैं। वहछहमहाद्वीपों और 67 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुके हैं।चीन के तिब्बत पर कब्जे के बाद भारत में दलाई लामा को आए हुए 62 साल से ज्यादा हो गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 15:11 IST
MHA: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को मिलेगी जेड श्रेणी सुरक्षा, आईबी की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने लिया फैसला #IndiaNews #National #DalaiLama #ZCategorySecurity #HomeMinistryOfIndia #Mha #ReligiousLeaderDalaiLama #TibetanGuruDalaiLama #NationalNews #SubahSamachar