चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का आरोप: हंगामे की भेंट चढ़ी दादरी नगर परिषद की बजट बैठक, पार्षदों ने किया वॉकआउट

वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट को लेकर नगर परिषद कार्यालय चरखी दादरी में सोमवार को आयोजित दूसरी बैठक भी विरोध की भेंट चढ़ गई। 12 पार्षदों ने चेयरमैन और अधिकारियों पर मिलीभगत से भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया और कार्यवाही रजिस्टर के अंदर लिखित में विरोध दर्ज करवाकर सदन से वॉकआउट कर गए। पार्षदों का कहना है कि मौजूदा वित्त वर्ष में खर्च की गई राशि का नगर परिषद अधिकारियों की ओर से पूरा ब्योरा नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि दादरी नगर परिषद का वर्ष 2025-26 का बजट तय करने के लिए 21 फरवरी को भी बैठक बुलाई गई थी। उस दौरान भी 12 पार्षदों ने विरोध जताया था और कारण प्रस्तावित और पिछले बजट की पूरी जानकारी न देना बताया था। इसके बाद सोमवार को दूसरी बार वार्षिक बजट तय करने के लिए बैठक आयोजित की गई। चेयरमैन बक्शीराम सैनी के कार्यालय में दोपहर करीब 2:45 पर बैठक शुरू हुई जो करीब 3:45 तक चली। एक घंटे के अंदर पार्षदों ने अधिकारियों और चेयरमैन पर तंज कसे। इतना ही नहीं 12 पार्षदों ने सामूहिक रूप से मौजूदा वित्त वर्ष में अलग-अलग मदों पर खर्च की गई पूरी राशि का ब्योरा न देने का आरोप लगाया। बाकयदा यह बात पार्षदों ने रजिस्टर में विरोध के रूप में दर्ज करवाई और उसके बाद हस्ताक्षर किए। दो गाड़ियों में साढ़े 14 लाख का डीजल फूंकने पर जताया एतराज मौजूदा वित्त वर्ष में नगर परिषद के वाहनों के डीजल का खर्च करीब साढ़े 14 लाख रुपये बताया गया। इस पर पार्षदों ने ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि कचरा उठान के वाहन एजेंसी को दिए जा चुके हैं और चेयरमैन बक्शीराम सैनी व ईओ की गाड़ी में अगर एक साल के अंदर साढ़े 14 लाख का डीजल डला है तो इसमें सीधे तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है। इन पार्षदों ने दर्ज कराया विरोध पार्षद जयसिंह लांबा, मुनेश दहिया, बबीता,नवीन सैनी, विनोद सिंहमार, अजय, सुधीर स्वामी, मंजू पहल, सतबीर चौहान समेत 12 पार्षदों ने विरोध दर्ज कराया। वार्डों से हटाकर और कहीं भेजे जा रहे सफाई कर्मी वार्षिक बजट की बैठक में विरोध दर्ज कराने वाले पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद के पास सफाई कर्मचारी पर्याप्त नहीं हैं। बावजूद इसके वार्डों में तैनात कर्मचारियों को यहां से हटाकर और कहीं भेजा जा रहा है। इसके चलते वार्डों की सफाई व्यवस्था प्रभावित रहती है और जान-बूझकर ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने वार्डों में पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी तैनात करने की मांग भी उठाई। इतना ही नहीं पांच माह से सफाई कर्मचारियों को साबुन तक नहीं बांटी गई है। स्वीपिंग मशीन चलाकर की जा रही खानापूर्ति पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद अधिकारी सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सड़कों पर स्वीपिंग मशीन चलाने का दम भर रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि लोहारू रोड पर मशीन चलाकर केवल खानापूर्ति की जाती है। इस मार्ग पर स्वीपिंग मशीन चलाने के बाद भी मिट्टी पड़ी रहती है जो लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का आरोप: हंगामे की भेंट चढ़ी दादरी नगर परिषद की बजट बैठक, पार्षदों ने किया वॉकआउट #CityStates #CharkhiDadri #Haryana #DadriMunicipalCouncil #SubahSamachar