2500 वाली स्कीम पर बड़ा अपडेट: दिल्ली में अब महिलाओं के खाते में आएंगे रुपये, वृद्धा पेंशन बढ़ाने का भी एलान

विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सबसे चर्चित योजना महिला समृद्धि योजना को बजट में जगह मिली है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने 5,100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इसके तहत पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार का यह कदम महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, निर्णय लेने की क्षमता और आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए लिया गया है। इसके अलावा, सरकार ने बजट में महिलाओं को कई सौगातें दी हैं। मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 210 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ऐसे में इस योजना के तहत कुल लाभ राशि बढ़कर 21,000 रुपये हो जाएगी। साथ ही, गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को 6 पोषण किट मिलेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 21:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




2500 वाली स्कीम पर बड़ा अपडेट: दिल्ली में अब महिलाओं के खाते में आएंगे रुपये, वृद्धा पेंशन बढ़ाने का भी एलान #CityStates #DelhiNcr #DelhiBudget #MahilaSammanYojana #RekhaGupta #Bjp #SubahSamachar